उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव में चंद्रा पंत की जीत से बीजेपी गदगद, प्रतिद्वंदी को दी करारी शिकस्त - भाजपा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने  कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3262 मतों से हराया  है.

bjp-candidate-chandra-pant
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत

By

Published : Nov 28, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:47 PM IST

पिथौरागढ़ःविधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3262 मतों से हराया है. वहीं, बीजेपी ने दूसरी बार इस सीट पर अपना परचम लहराया है. ऐसे में इस जीत के बाद बीजेपी गदगद है.

बता दें कि, पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 47.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा था. दरअसल, यह सीट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, पंत बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे और उनके निधन को बीजेपी के लिए बड़ी क्षति माना गया था.

बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत.

ये भी पढ़ेंःगन्ना पेराई सत्र: डोईवाला मिल में किसानों का प्रदर्शन, मंत्री के सामने जमकर की नारेबाजी

भाजपा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने कहा की पिथौरागढ़ से चन्द्र पंत बीजेपी प्रत्यशी की विजय हुई है. ऐसे में यह सीट दोबारा भाजपा के खाते में आई है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं और सीएम को बधाई देते है. उधर, इस बार मतदान 48 प्रतिशत ही रहा. वहीं, मतदान कम होने के बावजूद भी हमारी जीत हुई है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details