पिथौरागढ़ःविधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3262 मतों से हराया है. वहीं, बीजेपी ने दूसरी बार इस सीट पर अपना परचम लहराया है. ऐसे में इस जीत के बाद बीजेपी गदगद है.
बता दें कि, पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 47.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा था. दरअसल, यह सीट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, पंत बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे और उनके निधन को बीजेपी के लिए बड़ी क्षति माना गया था.