पिथौरागढ़:विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज होने लगी है. इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है. विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. डीडीहाट विधानसभा से 5 बार विधायक रहे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के लिए ये मुद्दा गले की फांस से कम नहीं है.
गौर हो कि साल 1962 से ही पिथौरागढ़ से अलग डीडीहाट जिला बनाने की मांग उठती रही है. लगातार उठती मांग को देखते हुए यूपी में मुलायम सरकार ने जिले को लेकर दीक्षित आयोग बनाया था. निशंक सरकार में 15 अगस्त 2011 को डीडीहाट समेत रानीखेत, यमुनोत्री और कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा की थी. चुनावी साल में हुई इस घोषणा का शासनादेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंःपुरोला को पृथक जिला बनाने की मांग तेज, ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क पर उतरे लोग