पिथौरागढ़:हिमनगरी मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल का सुंदर नजारा बारह महीनों देखते ही बनता है. 400 फीट की ऊंचाई से गिरते इस दूधिया झरने को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी खिंचे चले आते हैं. बिर्थी फॉल के नजरों अपनी आंखों में कैद कर लोग गदगद हो जाते हैं.
ये झरना बिर्थी क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मुहैय्या करा रहा है. मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी जलप्रपात हिमालय के मनोहारी दृश्य को खुद में समेटे हुआ है. मुनस्यारी जाने वाले वाले सैलानियों को ये बारहमासी झरना बरबस ही अपनी ओर खींचता है.