पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हुए भारी हिमपात और बारिश से सिर्फआम लोगों की जिंदगी पर ही असर नहीं पड़ा है. बल्कि देश-विदेश से आए प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के जीवन पर भी संकट पैदा हो गया है. चारों तरफ फैली बर्फ की चादर ने पक्षियों के आहार को ढक लिया है. ऐसे में परिंदें अपने दाना-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. क्योंकि हर तरफ बर्फ ही बर्फ होने से परिदों को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा. ऐसे में परेशान परिंदों की हालत देखकर लोग घरों के पास खुली जगहों पर दाना डाल रहे हैं.
मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी परिंदों भारी पड़ रही हैं. पक्षियों के आहार के सभी प्राकृतिक स्रोत बर्फ में दफन हो गए हैं. हिमपात के कारण अब इन परिंदों को दाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में अपने आहार के लिए इन्हें अपने घोंसलों से दूर जाना पड़ रहा है. जहां उनपर शिकारियों का खतरा भी मंडरा रहा है.