पिथौरागढ़:वाहन दुर्घटनों को रोकने के लिए सरकार ने भले ही वाहनों की चालान राशी को 10 गुना बढ़ा दिया हो, लेकिन खस्ताहाल सड़कों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में जिम्मेदार विभागीय अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.
बता दें कि बेरीनाग त्रिपुरादेवी बाईपास मार्ग पर पिछले दो महीने से बीच सड़क पर एक भारी बोल्डर गिरा हुआ है. जिसे हटाने के लिए अभी तक न विभाग और ना ही स्थानीय प्रशासन ने कोई रुचि दिखाई है. सड़क पर बोल्डर गिरे होने के कारण भारी वाहनों को यहां से गुजरने में परेशानी हो रही है. वहीं, कई बार स्थानीय वाहन चालक इस बोल्डर को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके मार्ग से अभीतक ये बोल्डर नहीं हटाया गया है.