पिथौरागढ़: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार और न्यायालयों पर एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने का आरोप लगाया. साथ ही भीम आर्मी एससी/एसटी के छात्रों को छात्रवृति नहीं दिए जाने से भी नाराज है. सरकारी विभागों में भी आरक्षित पदों को भरने की प्रदर्शनकारियों ने मांग की है. वहीं भीम आर्मी के वक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और न्यायालय एससी-एसटी एक्ट को कमजोर कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भीम आर्मी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - Pithoragarh News
भीम आर्मी के वक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और न्यायालय एससी-एसटी एक्ट को कमजोर कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा.
भीम आर्मी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
पढ़ें-हाईकोर्ट की सख्ती का असर, खटीमा में रात में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
भीम आर्मी ने रोस्टर की पुरानी प्रणाली लागू कर पद भरने, एससी-एसटी की संवैधानिक पदोन्नति व्यवस्था का शासनादेश निर्गत कर लागू करने और प्रदेश में व्याप्त जातीय उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की. भीम आर्मी के वक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और न्यायालय एससी-एसटी एक्ट को कमजोर कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.