उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370: कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठे भगत दा, बोले- फिर स्वर्ग बनेगा कश्मीर - भगत सिंह कोश्यारी न्यूज

भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद उत्तराखंड बीजेपी में खुशी की लहर है. पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने इस फैसले को यादगार बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी

By

Published : Aug 5, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:53 PM IST

पिथौरागढ़:जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने पर पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को कंधे पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. वहीं उन्होंने इस फैसले के बाद पांच अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन और 15 अगस्त देश की आजादी के दिन की तरह ही एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरा कश्मीर देश के साथ एकता का अनुभव करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इस कठोर निर्णय से कश्मीर के अलगाववादी और आतंकवादी पराजित होंगे.

पढे़ं-शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में आतंकवादी ताकतें कमजोर होंगी और कश्मीर स्वर्ग के रूप में दोबारा अपनी पहचान बनाएगा. इस मौके पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया.

Last Updated : Aug 5, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details