पिथौरागढ़:जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने पर पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को कंधे पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. वहीं उन्होंने इस फैसले के बाद पांच अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बताया.
पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन और 15 अगस्त देश की आजादी के दिन की तरह ही एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरा कश्मीर देश के साथ एकता का अनुभव करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इस कठोर निर्णय से कश्मीर के अलगाववादी और आतंकवादी पराजित होंगे.