पिथौरागढ़: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) अपने गृह जनपद पिथौरागढ़ के चार दिवसीय दौरे पर हैं. इसी कड़ी में कोश्यारी ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में जन मिलन कार्यक्रम कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की बधाई दी. इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार के क्षेत्र में कई लोग अच्छा काम कर रहे हैं, जिन्हें प्रोत्साहन देने की जरूरत है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए वे महाराष्ट्र के उन्नत किसानों, प्रोफेसर और जानकार लोगों को यहां आमंत्रित करेंगे और उनके माध्यम से स्थानीय प्रोडक्ट को पेटेंट कराने का काम करेंगे. ताकि महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तराखंड के उत्पादों को भी चार गुना अधिक कीमत पर बाजार भाव उपलब्ध कराया जा सके.