उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव में बेरीनाग के युवाओं का जलवा, पंकज अल्मोड़ा तो रितिक पिथौरागढ़ में बने अध्यक्ष

बेरीनाग विकासखंड के छात्रों ने इस बार छात्र संघ चुनाव में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्रों ने इस बार बेरीनाग से बाहर भी अल्मोड़ा कैम्पस और पिथौरागढ़ महाविद्यालय में अपना परचम लहराया है.

student union election
छात्र संघ चुनाव

By

Published : Dec 25, 2022, 8:59 PM IST

बेरीनाग: छात्र संघ चुनाव में बेरीनाग विकासखंड के छात्रों ने इस बार बेरीनाग से बाहर भी अल्मोड़ा कैम्पस और पिथौरागढ़ महाविद्यालय में अपना परचम लहराया है. लोहाथल गांव निवासी पंकज कार्की ने सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा कैम्पस में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. पंकज एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र हैं और अल्मोड़ा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

पंकज के पिता भूपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए मना किया था और पढ़ाई करने को कहा था. पंकज पहली बार छात्र राजनीति में आया और अध्यक्ष पद एनएसयूआई के टिकट पर शानदार जीत दर्ज कर दी. पंकज ने इंटर तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से ग्रहण की और उच्च शिक्षा के लिए अल्मोड़ा चला गया. आज पंकज ने बेरीनाग क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

बेरीनाग बेलकोट गांव के रितिक पांडे ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय में एबीवीपी अध्यक्ष पद के टिकट पर शानदार जीत दर्ज की है. रितिक ने 12वीं तक की शिक्षा हिमालया इंटर चौकोड़ी से ग्रहण की और उसके बाद पिथौरागढ़ उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है. वर्तमान में एमए के छात्र हैं. रितिक पिथौरागढ़ में किराए में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. रितिक के पिता जीवन पांडे बेरीनाग तहसील में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें-दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन

पुंगराऊ घाटी क्षेत्र से दो अध्यक्ष बने:पुंगराऊ घाटी के भट्टीगांव पुंगराऊ निवासी धीरज रौतेला बेरीनाग महाविद्यालय में निर्दलीय अध्यक्ष पद शानदार जीत दर्ज की. इसी क्षेत्र के लोहाथल गांव निवासी पंकज कार्की ने सोबन सिंह जीना कैम्पस अल्मोड़ा में एनएसयूआई की टिकट पर जीत दर्ज की. दो कॉलेज पुंगराऊ घाटी क्षेत्र से अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details