बेरीनाग:तहसील के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुराचार मामले में राजस्व पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया लड़की की मां ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
मामले की जांच में पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में गांव का दीपक जोशी (35), संदीप कुमार (19) रिश्ते का भाई और रिश्ते के जीजा गणेश राम (30) निवासी चेट्टाबगड़ बागेश्वर निवासी है.