बेरीनागः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज को छात्र संख्या कम होने का हवाला देकर बंद करने के फरमान को प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही उन्होंने कॉलेज में सीटें बढ़ाने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यहां पर प्रवेश प्रकिया भी शुरू करने के आदेश दिए हैं.
गौर हो कि बेरीनाग में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर बीते दो हफ्ते पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र संख्या कम होने के कारण बंद करने के आदेश दिए थे. जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध होने के साथ कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन तक किया था. प्रदेश सरकार पर रोजगारपरक और तकनीकी शिक्षा से यहां के छात्र छात्रों को वंचित करने का आरोप भी लगा था. कॉलेज को बंद करने के निर्णय को लेकर सरकार पशोपेश में आ गई थी. आखिर में सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा है.
ये भी पढ़ेंःपॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने से कांग्रेसियों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें कि बेरीनाग में बीते सात सालों से कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में ही पढ़ाई चल रही थी. यहां पर 25 सींटे रखी गई थी. कॉलेज बंद होने के आदेश के बाद ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसके बाद बीते मंगलवार को निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में सीटे बढ़ाने के साथ कक्षाएं शुरू करने के आदेश जार कर दिए हैं. जिसके तहत बेरीनाग कॉलेज में भी 15 सीटें बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कॉलेज में अब 40 सीटें हो गई है. अभी तक यहां पर 25 सीटें ही स्वीकृत थी.