बेरीनाग: कोरोना वायरस देश और दुनिया में जमकर कहर बरपा रहा है. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. जबकि, विभिन्न जगहों पर सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेरीनाग नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी पहले सफाई अभियान चला रहे है, फिर सभी सात वार्डों में सैनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं.
नगर पंचायत की ओर से सफाई कर्मचारी हर वार्ड में पांच सफाई दीदी के नाम से नियुक्त किए गये हैं. जो रोजाना घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के साथ सफाई भी करती हैं. साथ ही लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं.