बेरीनाग: नगर पंचायत अध्यक्ष बेरीनाग हेम पंत ने नगर की पेयजल समस्या और नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत कहना है कि बेरीनाग में पेयजल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है.
बेरीनाग में पेयजल की समस्या, क्रमिक अनशन पर बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष - पेयजल समस्या और नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा
बेरीनाग नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने नगर की पेयजल समस्या और नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं.
बेरीनाग में पेयजल की समस्या
नगर में बिछाई गयी पेयजल लाइन को मानकों के अनुसार नहीं बिछाई गयी है और नगर क्षेत्र में पानी की वितरण व्यवस्था ठीक नहीं है. नगर पंचायत को नगरपालिका घोषित करने के बाद भी नगर पालिका नहीं बनाई जा रही है. जिससे नगर क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.
पढ़ें: गरीब कल्याण सम्मेलन में CM धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत