बेरीनाग: पिछले माह नगर पंचायत के भट्टीगांव में गुलदार ने एक बच्ची को निवाला बनाया था. आक्रोशित लोगों ने वन विभाग से गुलदार को मारने के लिए शिकारी तैनात करने की मांग की थी. जिसको देखते हुए वन विभाग ने गांव में पौड़ी के दो शिकारियों की तैनाती की है.
क्षेत्र में गुलदार के आतंक को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पिछले महीने एक गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. साथ ही गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दिए थे. उस दौरान वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के साथ गश्त भी शुरू कर की थी.
गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत ये भी पढ़ें:नहर बंद होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
पिजरें में एक गुलदार भी पकड़ में आया था, लेकिन उसके बाद भी लगातार गांव में गुलदार दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने के लिए शिकारी तैनात करने की मांग की थी. जिसे देखते हुए वन विभाग ने पौड़ी से प्रसिद्ध शिकारी जांय हुकिल और एक अन्य शिकारी को गांव में तैनात कर दिया है.
वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बताया कि 8 नवंबर तक शिकारी गांव में तैनात रहेंगे. गुलदार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही शाम के समय घर से न निकलने और कार्य के दौरान सभी को साथ निकलने की हिदायत दी गई है.