बेरीनाग:बाल विकास विभाग ने विकास खंड कार्यालय परिसर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि यह रथ विकास खंड के सभी क्षेत्रों में जाकर बाल विकास विभाग की जानकारी देगा. इसके साथ ही बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए दवाइयां वितरित करेगा.
पढ़ें-विकासनगर: विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने बताया कि पोषण रथ के माध्यम से बच्चों में कुपोषण को दूर करना, बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की समस्या को दूर करना और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवाओं का वितरण और किट वितरण करने के साथ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
वहीं, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय पुनेठा ने बताया कि पोषण माह के दौरान चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. हर आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर इस अभियान की जानकारी दी जायेगी.