बेरीनाग:उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी जहां अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बातें कम, काम ज्यादा का नारा देते हुए जश्न मना रही है, तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और विफल होने का आरोप लगा रही है. इसी बीच बेरीनाग की ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को विकास का साल बताया है.
त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर बेरीनाग ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला. इस मौके पर बाफिला ने कहा इन तीन सालों में राज्य सरकार ने प्रदेश में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. सरकार ने भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. प्रदेश सरकार के कार्यों को विश्व ने सराहा है. इसीलिए सीएम त्रिवेन्द्र रावत को पुरस्कार भी मिला है. प्रदेश से हो रहे पलायन को रोकने के लिए सरकार द्वारा रिर्वस पलायन पर कार्य किया जा रहा है.
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रदेश की समस्याओं का समाधान हो रहा है. प्रदेश सरकार के द्वारा पंचायतों को मजबूत करने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार की योजनाओं को देखकर मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा अब गांव की और लौट रहे हैं. समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है.
पढ़ें- कोरोना से डरो'ना', अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
त्रिवेंद्र सरकार ने बेरीनाग विकास खंड के पिछले तीन वर्ष में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. यहां पर सालों से लंबित पेयजल योजना को शुरू करने के साथ ही विकास खंड के सभी गांवों को 2022 तक सडकों से जोड़ने की योजना है. आज गांव-गांव का विकास हो रहा है. अगले दो वर्षो क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य होना है जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश के विकास में लोगों से सहयोग करने की अपील की है.