बेरीनाग:पूरा देश कोरोना महामारी के भयावह संक्रमण से संघर्ष कर रहा है. केंद्र तथा राज्य सरकारों के द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न प्रकार से यथासंभव राहत हेतु निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं. शासन प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक तथा स्वयंसेवी संस्थाए भी बेहद सराहनीय सहयोग दे रही है. यह बात बेरीनाग की ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने कही.
वहीं, उन्होंने बताया की बेरीनाग के अंतर्गत कुल 6 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जो ग्राम पंचायतों में स्थित क्वारंटाइन सेंटर के अतिरिक्त हैं, जिनमें कुल 160 प्रवासी युवाओं को अलग-अलग रखा गया है. विकासखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटरों के रूप में स्थापित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न होटल-गेस्ट हाउस तथा रिसॉर्ट भी संकट की इस घड़ी में प्रशासन द्वारा राहत कार्यों हेतु अधिगृहित कर लिए गए हैं.