उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 26, 2020, 10:42 PM IST

ETV Bharat / state

बेरीनाग: ब्लॉक प्रमुख ने लोगों से अपील करते हुए कही ये बात

पूरा देश कोरोना महामारी के भयावह संक्रमण से संघर्ष कर रहा है. केंद्र तथा राज्य सरकारों के द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न प्रकार से यथासंभव राहत हेतु निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं. शासन प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक तथा स्वयंसेवी संस्थाए भी बेहद सराहनीय सहयोग दे रही है.

Berinag
बेरीनाग ब्लाक प्रमुख ने लोगों से अपील करते हुए कही ये बातें

बेरीनाग:पूरा देश कोरोना महामारी के भयावह संक्रमण से संघर्ष कर रहा है. केंद्र तथा राज्य सरकारों के द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न प्रकार से यथासंभव राहत हेतु निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं. शासन प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक तथा स्वयंसेवी संस्थाए भी बेहद सराहनीय सहयोग दे रही है. यह बात बेरीनाग की ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने कही.

वहीं, उन्होंने बताया की बेरीनाग के अंतर्गत कुल 6 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जो ग्राम पंचायतों में स्थित क्वारंटाइन सेंटर के अतिरिक्त हैं, जिनमें कुल 160 प्रवासी युवाओं को अलग-अलग रखा गया है. विकासखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटरों के रूप में स्थापित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न होटल-गेस्ट हाउस तथा रिसॉर्ट भी संकट की इस घड़ी में प्रशासन द्वारा राहत कार्यों हेतु अधिगृहित कर लिए गए हैं.

कुमाऊं मण्डल विकास निगम चौकोड़ी सहित संवेदनशील राज्यों, जिलों से वापस लौट रहे प्रवासी साथियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पढ़े-भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,167 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

वहीं, उन्होंने विकासखंड बेरीनाग के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारी बंधुओं व स्वयंसेवी संगठनों आदि से निवेदन करते हुए कहा की संकट के इस भयावह दौर में अपने उत्तराखंड के, अपने विकास खण्ड के व अपने ही लोगों के लिए मदद हेतु अपना अमूल्य सहयोग अवश्य दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details