बेरीनाग: पिछले दो दिन से जारी मनरेगा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंड मुख्यालय में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से नियमितीकरण, राज्य कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा सहित आदि सुविधाएं देने की मांग की.
गंगोलीहाट में कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से लगातार कार्य करने के बाद भी मनेरगा कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक, उप कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की सरकार सुध नहीं ले रही है. कोरोना काल में इन कर्मचारियों ने बिना जान की परवाह किए दिन रात प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया, लेकिन उसके बाद सरकार द्वारा मनरेगा कर्मचारियों की मांगों को अनेदखा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:डोईवाला को सौगात, CM ने किया कई कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार शीघ्र नियमितीकरण, राज्य कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा सहित आदि सुविधायें नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में डीपीओ पवन पाठक, डीपीओ बेरीनाग कुलदीप बोहरा, कनिष्ट अभियंता, रोजगार सहायक आदि मौजूद थे.