उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद पिथौरागढ़ की खूबसूरती में लगे चार चांद, पर्यटकों का लगा तांता - पिथौरागढ़ में मौसम

बर्फबारी के बाद पिथौरागढ़ की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. ऐसे में लोग इन खूबसूरत पलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

पिथौरागढ़ में बर्फबारी ,snowfall in pithoragarh news
मिनी कश्मीर में खुशनुमा हुआ मौसम.

By

Published : Dec 9, 2019, 4:02 PM IST

पिथौरागढ़: बीते दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद यहां के नजारे देखते ही बन रहे. बात अगर मिनी कश्मीर पिथौरागढ़ की करें तो यहां प्रकृति ने अपनी खूबसूरती जमकर बिखेरी है. बर्फबारी के बाद तो इस खूबसूरती में जैसे चार चांद लग गए हों .

हिमालय की सभी ऊंची चोटियां बर्फ में ढकी हैं. चारों ओर दिलकश नजारे प्रकृति प्रेमियों को खूब लुभा रहे हैं. ऐसे में लोग भी इन खूबसूरत पलों को दिल खोलकर अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. कोई शांत और एकांत बैठकर प्रकृति की इस नेमत को निहार रहा है तो कोई परिवार के साथ इन पलों का मजा ले रहा है.

मिनी कश्मीर में खुशनुमा हुआ मौसम .

यह भी पढ़ें-देवभूमि में 11 और12 दिसंबर को बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

जो इन नजारों के करीब है उसे अपनी किस्मत पर फक्र है. ठंडी हवाओं के बीच गुनगुनी धूप और ये नजारे कुछ ऐसा महसूस कराते हैं कि जैसे जन्नत कदमों में हो. कोई भी ऐसा पर्यटन स्थल नहीं बचा है जहां से ये नजारें नजर न आएं. बेरीनाग, मुनस्यारी, चौकोड़ी, चंडाक, थल-केदार जैसे पर्यटन स्थलों पर लोग कुदरत के इन मनमोहक नजारों का दीदार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details