पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की स्मृति में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
बता दें कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में प्रदेश और देश भर के बास्केटबॉल खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं. लीग टूर्नामेंट की तर्ज पर चल रही इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा.