बेरीनाग:पहाड़ी इलाकों में बीएसएनएल के ग्राहक के बीते तीन दिनों से नेटवर्क ठप होने के कारण परेशान हैं. बीएसएनएल की सेवा ठप होने से पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के सभी बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, मंगलवार देर रात को अल्मोड़ा में बीएसएनएल के एक्सचेंज में आग लगने से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत में बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है. बैंकों में नेटवर्क न होने से लेनदेन का कोई भी कार्य नहीं हो पाया. दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से बैकों के कार्य के लिए पहुंचे लोगों को निराश होकर ही वापस लौटना पड़ा. साथ ही तहसील कार्यालय में विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने के आए लोगों के काम भी नहीं हो सकें.