पिथौरागढ़: पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में एक धर्म विशेष द्वारा लैंड जिहाद और लव जिहाद छेड़े जाने की बात कही. पासी ने कहा कुछ लोगो उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में जमीनों पर योजनाबद्ध तरीके से बेतहाशा कब्जा कर रहे हैं. साथ ही यहां लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. वे लोग यहां की संस्कृति को बदलना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बलराज पासी ने आरोप लगाया कि हार के डर से कांग्रेस अब प्रदेश में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी का राग छेड़ा है. उत्तराखंड की जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. इस बार भाजपा 60 पार के अपने मिशन को पूरा करने वाली है. कांग्रेस अपनी पराजय को देखते हुए मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति को आगे कर रही है.