बेरीनाग:पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला सहकारी बैंक के पूर्व चैयरमैन स्वं लाल सिंह बाफिला की स्मृति में बेरीनाग अल्मोड़ा अर्बन बैंक परिसर में बैठकी होली और संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने कहा कि होली हमारी संस्कृति की पहचान है. आधुनिक युग में होली का महत्व कम हो रहा है. इसको बचाने के लिए युवकों को आगे आना होगा.
उन्होंने कहा कि होली रंगों का पर्व है. आपसी मतभेद भुलाकर इस पर्व को हमेशा शंति पूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. उन्होने होली के आयोजन पर संयोजकों की सराहना की. इस मौके पर संयोजक अक्षय बाफिला ने बताया कि उनके पिता स्वं लाल सिंह बाफिला हमेशा पहाड़ की संस्कृति को बचाने की बात करते थे. पहाड़ों में मनाये जाने वाले त्यौहारों को हमेशा बड़ी धूमधाम के साथ मनाते थे. उनकी स्मृति में होली और संगीत संध्या का आयोजन किया गया.