पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाली राज्य सरकार की पोल एक बार फिर खुल गई है. उत्तराखंड के बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम के आगे डीआरडीओ के वैज्ञानिक की पत्नी की जान ले ली है. मामला उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ का है. इस मामले को लेकर बुधवार को पिथौरागढ़ में एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला भी फूंका.
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण डीआरडीओ के वैज्ञानिक की गर्भवती पत्नी काव्या (24 वर्ष) की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक नैनी-सैनी की रहने वाली काव्या गर्भवती थी. सोमवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे जिला महिला अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया.
पढ़ें-पलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो