उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कोरोना को रोकने के लिए वॉलिंटियर्स की ली जा रही मदद

कोरोना से बचने के लिए नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स और महिला मंगल दलों के सदस्यों को गांवों की ओर रवाना किया गया. ये टीमें कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करेंगी.

Pithoragarh
कोरोना प्रशिक्षण

By

Published : Apr 10, 2020, 9:22 PM IST

पिथौरागढ़:कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने गांवों के लिए टीमें रवाना की हैं. नेहरू युवा केन्द्र, महिला और युवक मंगल दल की टीमों को गांवों में रवाना किया गया. टीमों के भेजने से पहले डीएम ऑफिस में सभी को संक्रमण को रोकने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स और महिला मंगल दलों के द्वारा जनता को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें:पिथौरागढ़: कोरोना को 'मात' देने के लिए तैयार है जिला अस्पताल

इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि आम जनता को लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने, समय-समय पर अपने हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि अपने मास्क पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी व पेटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश भी लिख सकते हैं. प्रत्येक दिन जिसका मास्क सर्वोत्तम होगा उसे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 500 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details