उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की ये अपील - बेरीनाग हिंदी समाचार

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बेरीनाग में भी लोगों को जागरूक किया गया.

berinag
देशभर में चलाया जा रहा विशेष जागरुकता अभियान

By

Published : Jul 19, 2020, 7:58 AM IST

बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करना है.

देशभर में चलाया जा रहा विशेष जागरुकता अभियान

दरअसल, वर्तमान में पूरे प्रदेशभर में कोरोना महामारी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी के खतरे और इसके बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अफसरों पर भड़का बीट गार्ड, कहा- वर्दी उतरवा दूंगा खड़े-खड़े

आयुष मंत्रालय के सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय ने बताया, कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया. लोगों से ये अपील की गई, कि वो नियमित रूप से मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें. उन्होंने बताया, कि आयुष मंत्रालय का ये जागरूकता अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मंत्रालय की अन्य योजनाओं से भी रूबरू कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details