बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करना है.
दरअसल, वर्तमान में पूरे प्रदेशभर में कोरोना महामारी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी के खतरे और इसके बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.