पिथौरागढ़: आशा वर्करों ने मानदेय बढ़ाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज आशा वर्करों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, आशा वर्करों के हड़ताल पर जाने से टीकाकरण का काम भी प्रभावित हो गया है.
शुक्रवार को जिले भर की आशा वर्करों ने कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. आशा वर्करों का आरोप है कि मानदेय बढ़ाए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से लगातार उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. आशा वर्करों ने बताया कि उनकी मांग है कि उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाए और न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए लागू किया जाए.