पिथौरागढ़: आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. आशा कार्यकत्रियों कहना है, कि उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी जान पर खेलकर दिन-रात लोगों की सेवा की है. लेकिन इसके लिए उन्हें उत्तराखंड सरकार से कोई भी सम्मान या प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है.
आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि उन्हें जनवरी महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिससे गुस्साए आशा कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, आशा कार्यकत्रियों का कहना है, कि कोरोनाकाल में उनसे जो काम लिया जा रहा है. उसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने मांग की है, कि उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों का भत्ता देने के साथ ही उनका न्यूनतम मानदेय 18,000 रुपए किया जाए. साथ ही उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.