पिथौरागढ़ः 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 10 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की. साथ ही उन्होंने आशा वर्कर को एनजीओ के अधीन किए जाने का विरोध करते हुए नाराजगी जताई. वहीं, मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
पिथौरागढ़ में आशा वर्करों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मानदेय बढ़ाकर 10 हजार किया जाए और आशाओं की दी जाने वाली वार्षिक प्रोत्साहन राशि पहले की भांति दी जाए. साथ ही रिटायरमेंट के बाद आशाओं को पेंशन का प्रावधान किये जाने और सभी सरकारी अस्पतालों में आशा घरों का निर्माण करने की भी मांग की.