बेरीनागः कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे चौकोड़ी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आ रहे सभी लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाइन किया जाएगा. किसी भी सूरत में उन्हें सीधे घर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.
जानकारी देते कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बाहरी प्रदेशों में फंसे हुए लोगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रवासी उत्तराखंडियों के आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं. लॉकडाउन में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःCM का आर्थिकी पर विभागीय प्रमुखों संग मंथन, इंदु कुमार पाण्डे ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
मंत्री ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील की. पांडे ने बताया कि वो रोजाना जिले की रिपोर्ट ले रहे हैं. वर्तमान में जिले में कोई भी समस्या नहीं है.
ब्लॉक प्रमुख ने प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कैबिनेट मंत्री को पत्र सौंपकर बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के लाखों लोग बाहरी राज्यों में फंसे हैं. इनमें विकासखंड बेरीनाग से 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं, जिनकी सूची तैयार की जा चुकी है. ये सभी लोग अपने घर पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गांवों की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि लोग संयुक्त घरों में रहते हैं. बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटाइन करना वर्तमान हालात में ठीक नहीं है. जबकि, होम क्वॉरंटाइन में रह रहे लोगों की देखरेख करना भी प्रशासन के लिए मुश्किल कार्य है. ऐसे में जांच की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है.
ब्लॉक प्रमुख ने पहाड़ के गांवों की भौगोलिक स्थिति की परेशानी को देखते हुए बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को संस्थागत क्वॉरंटाइन करने के की मांग की. प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने ब्लॉक प्रमुख के सुझावों की सराहना की. साथ ही इसे लागू करने की बात कही.