उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में नृत्य के साथ गूंजे शास्त्रीय गीत, चयनित कलाकार देहरादून में देंगे प्रस्तुति - पिथौरागढ़ कलाकारों की प्रस्तुति

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जिले के सभी विकासखंडों से युवाओं ने प्रतिभाग किया.

pithoragarh
युवा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

By

Published : Dec 29, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:26 PM IST

पिथौरागढ़: युवा कल्याण विभाग ने जिला मुख्यालय में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के सभी विकासखंडों से आए प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. जिला स्तरीय युवा महोत्सव के जरिए राज्य स्तरीय महोत्सव में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाना है. राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन देहरादून में नए साल में होना है.

युवा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जिले के सभी विकासखंडों से युवाओं ने प्रतिभाग किया. महोत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन और शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के युवाओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन की जल्दबाजी आपको बना सकती है ठगी का शिकार, पढ़ें पूरी खबर

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे. जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में चुने गए प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details