उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

भारतीय सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से गुंजी में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया. जबकि, दारमा घाटी से 19 लोगों का सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. वहीं, आदि कैलाश गए एक पर्यटक की ज्योलिंगकोंग में बर्फ में दबने से मौत हो गई है.

army rescues tourists
पर्यटकों का रेस्क्यू

By

Published : Oct 21, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:43 PM IST

पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से गुंजी में फंसे 30 लोगों को गुरुवार को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किए गए लोगों में 15 पर्यटक देश के विभिन्न राज्यों से हैं. उधर, दारमा में भी सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. वहीं, आदि कैलाश गए सैलानी की मौत हो गई है.

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे 30 लोगों को सुरक्षित नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचाया गया. इनमें विभिन्न राज्यों से आए 15 सैलानी हैं. ये सभी सैलानी ऊं पर्वत, पार्वती ताल और आदि कैलाश के दर्शनों के लिए गए थे, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के कारण 4 दिनों से गुंजी में ही फंसे रहे. जिन्हें अब सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.

सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू.

ये भी पढ़ेंःसुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता

दारमा घाटी से 19 लोगों का रेस्क्यूःपिथौरागढ़ की दारमा घाटी में फंसे लोगों को भी सेना के हेलीकॉप्टर की मदद रेस्क्यू कर लिया गया है. हेलीकॉप्टर के जरिए दारमा के दांतू में फंसे 19 लोगों को धारचूला पहुंचाया गया. धारचूला लाए गए लोगों में 15 टूरिस्ट हैं. ये सभी 17 अक्टूबर से दांतू में फंसे थे. दारमा घाटी में भी भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. सैलानियों ने इंडियन आर्मी का आभार भी जताया है.

ये भी पढ़ेंःलखमा पास पर SDRF को दिखे 5 शव, 11 लापता ट्रैकर्स के लिए चल रहा है रेस्क्यू

आदि कैलाश गए सैलानी की मौतःआदि कैलाश के दर्शन करने गए महाराष्ट्र के पर्यटक गोविंद सिंह की ज्योलिंगकोंग में भारी बर्फबारी में दबने मौत हो गई है. पर्यटक की डेड बॉडी फिलहाल नहीं मिली है. मौसम साफ होने पर शव को खोजने के लिए प्रशासन की ओर से ज्योलिंगकोंग क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःभारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों की मौत, मातली कैंप लाए गए शव

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details