उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का सेना के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़ आर्मी अस्पताल के अधिकारियों ने देवीनगर में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन में बनने जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने भवन तक सड़क को ठीक करने और वहां पर 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारू करने की बात प्रशासन के सामने रखी.

Army officials inspected covid Hospital
Army officials inspected covid Hospital

By

Published : May 15, 2021, 3:40 PM IST

बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, पिथौरागढ़ आर्मी अस्पताल के अधिकारियों ने देवीनगर में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन में बनने जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने भवन तक सड़क को ठीक करने और वहां पर 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारू करने की बात प्रशासन के सामने रखी.

सेना के अधिकारियों ने प्रशासन, विधायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विकासखंड कार्यालय में बैठक की. बैठक के दौरान एएमसी के मेजर अरुण कुमार और यूएस चौहान ने बताया कि कोविड के मरीजों का यहां पर सेना के द्वारा पूरा उपचार किया जाएगा. साथ ही स्थानीय लोगों से मदद के लिए आगे आने की भी अपील की. सेना के द्वारा यहां पर दो एबुलेंस 24 घंटे तैनात रहने और डॉक्टरों की टीम तैनात रखने की बात कही गई है.

सेना के अधिकारियों स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां प्रथम चरण में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया जाएगा. गंभीर रोगियों को यहां से हायर सेंटर भेजा जाएगा. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मदद से यहां पर कोविड सेंटर चलाने की बात कही. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर अस्पताल शुरू करने की बात कही और बताया कि यहां पर कोविड के सभी मरीजों का उपचार करने के साथ इमरजेंसी में अन्य मरीजों का भी उपचार किया जाएगा. साथ ही दो दिन के भीतर एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिसमें 24 घंटे अस्पताल की जानकारी दी जाएगी.

स्थानीय स्तर पर स्टाफ नर्स और स्वयं सेवकों से कोविड अस्पताल में सहयोग कर अपील की. परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजर कार्य लगातार सेना के जवानों के द्वारा किया जाएगा. निर्धारित समय के भीतर सभी कार्यों को किया जाएगा. कोविड के मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाएगा.

ऑक्सीजन सिलेंडर और व्यवस्थाओं में मदद करें

बेरीनाग में सेना की ओर से शुरू किये जा रहे कोविड अस्पताल में सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर सेना के पास हैं. लेकिन वर्तमान में कई स्थानों पर कोविड सेंटर होने के कारण कम संख्या में सिलेंडर है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन से यहां पर सिलेंडरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं में मदद करने की अपील की है.

पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर में गरीब तबका ज्यादा प्रभावित, आंकड़े कर रहे तस्दीक

चार वर्ष पहले बना भवन का अभी तक नहीं हुआ हस्तांतरण

बेरीनाग का पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन देवीनगर के पास 13 करोड़ की लागत से यूपी निर्माण निगम ने चार वर्ष पूर्व में बना दिया था. लेकिन यह भवन अभी तक कॉलेज को हस्तांरित नहीं हुआ है. अगर भवन समय रहते हस्तांरण हुआ होता तो यहां पर बिजली, पानी और सड़क सहित अन्य सुविधाएं होतीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details