उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवादित नक्शे के बाद FM चैनलों पर नेपाल में बज रहे भारत विरोधी गाने, उत्तराखंड तक आ रही आवाज - Nepali FM opposing India

नेपाली एफएम रेडियो पर भारत विरोधी गाने बजाए जा रहे हैं. इन गानों में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपना बताया जा रहा है.

anti-india-songs-are-being-broadcasted-on-nepal-fm-channels
विवादित नक्शे के बाद FM चैनलों पर नेपाल में बज रहे भारत विरोधी गाने

By

Published : Jun 21, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:12 PM IST

पिथौरागढ़: बीते दिनों हुए भारत-नेपाल सीमा विवाद के बाद नेपाली एफएम रेडियो पर भारत विरोधी गानों का प्रसारण शुरू हो गया है. इन गानों में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपना बताते हुए इसे छुड़ाने की बात कही गयी है. इन गानों का प्रसारण नेपाल के दार्चुला एफएम समेत कुछ अन्य चैनलों पर हो रहा है, जिसे उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भी सुना जा सकता है.

एफएम पर लगातार बज रहे भारत विरोधी गानों का भारत-नेपाल बॉर्डर पर रहने वालों ने विरोध करते हुए सुनना बंद कर दिया है. साथ ही बॉर्डर के आस-पास रहने वाले लोगों ने नेपाली एफएम चैनल द्वारा इस तरह के गाने प्रसारित करने पर नाराजगी देखने को मिल रही है.

पढ़ें-हरिद्वार: बाल कलाकार यज्ञ भसीन ने नमामि गंगे घाट पर किया योग, लोगों को दिए ये टिप्स

मित्र राष्ट्र नेपाल ने भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल कर लिया है. अब इससे संबंधित गीत नेपाल के एफएम रेडियो पर भी प्रसारित हो रहे हैं. इन गीतों में भारतीय क्षेत्रों को भारत से छुड़ाने के लिए नेपाली नागरिकों से आह्वन किया गया है. यही नहीं नेपाल के सोशल मीडिया पर भी भारत के खिलाफ विवादित पोस्ट की जा रही है. साथ ही यू-ट्यूब चैनल पर भी नेपाल के लोग कालापानी, लिपुलेख, लिम्पियाधुरा को अपना बता रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: लॉकडाउन की मार से उबरेगा MSME सेक्टर? जानिए एक्सपर्ट की राय

सीमांत क्षेत्र धारचुला के लोग नेपाल की इस तरह की गतिविधियों का विरोध कर रहे हैं. रं कल्याण संस्था धारचुला इकाई के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गर्ब्याल का कहना है कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने रोटी-बेटी के रिश्ते रहे हैं, ऐसे में दोनों मुल्कों के रिश्तों को ध्यान में रखते हुए लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले गीतों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगनी चाहिए.

नोट:सनद रहे ईटीवी भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. इसे महज खबर के तौर पर लिखा गया है. इस खबर का उद्देश्य किसी भी देश की गतिविधियों या फिर किसी अन्य क्रियाकलापों में हस्तेक्षेप करना नहीं है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details