उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विजेता खिलाड़ियों को विधायक चंद्रा पंत ने सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है.

Pithoragarh Sport News
Pithoragarh Sport News

By

Published : Feb 19, 2020, 4:14 AM IST

पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है. इस मौके पर विधायक चंद्रा पंत ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने 13 विभिन्न श्रेणी के खेलों में प्रतिभाग किया.

लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन.

इस मौके पर विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन किया है. साथ ही कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए वो हर सम्भव प्रयास करेंगी.

पढ़ें- नेपाल के पूर्व राजदूत ऋषिकेश पहुंचे, स्वामी चिदानंद सरस्वती से की मुलाकात

समापन के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डीएस पांगती ने बताया पिथौरागढ़ महाविद्यालय की टीम पिछले 10 साल से कुमाऊं विश्वविद्यालय की चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details