पिथौरागढ़:भूस्खलन के चलते आए दिन बाधित हो रहे टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि इस अहम हाईवे में दर्जनों लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं. जिनके ट्रीटमेंट के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है.
ऑलवेदर रोड में तब्दील होने के बाद पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. इस मुद्दे पर सिसायत भी तेज होने लगी है. कांग्रेसियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एमडी जोशी का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण में 1100 करोड़ की भारी-भरकम धनराशि खपा दी गई. मगर उसकी पोल बरसात की पहली बारिश ने खोल कर रख दी है.