पिथौरागढ़: पिछले काफी दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्करों ने बीजेपी विधायक चंद्रा पंत के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया है. विधायक चंद्रा पंत ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है.
बीजेपी विधायक चंद्रा पंत सोमवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी और पूरा कराने का भी प्रयास करेंगी.