उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चंद्रा पंत के आश्वासन पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने खत्म किया धरना

पिछले कई दिनों से आंगनबाड़ी वर्कर अपनी विभिन्न मांगों के लेकर प्रदेशभर में धरने पर बैठी हुई हैं.

pithoragarh
पिथौरागढ़:

By

Published : Jan 27, 2020, 5:35 PM IST

पिथौरागढ़: पिछले काफी दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्करों ने बीजेपी विधायक चंद्रा पंत के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया है. विधायक चंद्रा पंत ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है.

बीजेपी विधायक चंद्रा पंत सोमवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी और पूरा कराने का भी प्रयास करेंगी.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया धरना खत्म

पढ़ें- हरक सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष का कमजोर होना प्रदेश के लिए ठीक नहीं

विधायक पंत के आश्वासन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना धरना खत्म किया. बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले काफी समय से धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए महीना किया जाए. इसके अलावा उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ पेंशन की सुविधा, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details