पिथौरागढ़:बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान एनीमिया से रोकथाम के लिए बालिकाओं को जरूरी पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के तहत नगर के सभी विद्यालयों में बालिकाओं का मुफ्त एनीमिया टेस्ट किया जायेगा.
जिन बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पायी जाएगी. उनकी सूचि तैयार की जाएगी और उनके खानपान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साथ ही उनके पोषण को लेकर परिजनों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए जायेंगे.