पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने चीन सीमा को जोड़ने वाले वैली ब्रिज के टूटने पर जांच बैठा दी है. साथ ही मुनस्यारी एसडीएम को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यही नहीं चीन सीमा पर ट्राला के साथ पोकलैंड मशीन पहुंचाने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि ठेकेदार से भी वैली ब्रिज टूटने से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. वैली ब्रिज टूटने के बाद बीआरओ ने फिलहाल सेनर नाले पर एक पैदल रास्ता तैयार किया है. उनका कहना है कि हफ्ते भर के भीतर नया वैली ब्रिज तैयार कर लिया जाएगा.
चीन सीमा को जोड़ने वाले वैली ब्रिज के टूटने पर जिला प्रशासन ने बीआरओ के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. इस पूरे मामले की जांच डीएम ने मुनस्यारी एसडीएम को सौंपी है. बता दें कि चीन सीमा पर इन दिनों बीआरओ द्वारा मिलम तक सड़क बनाने का काम चल रहा है. जिसके लिए भारी भरकम मशीनें चीन बॉर्डर के लिए भेजी गई है. बीते सोमवार को ट्रेलर चालक द्वारा पोकलैंड मशीन मुनस्यारी ले जाई जा रही थी. लेकिन सेनर नाले पर बने वैली ब्रिज को पार करते समय ओवरलोडिंग के कारण पुल अचानक गिर गया. जिसके बाद से कार्यदायी संस्था बीआरओ पर सवाल खड़े हो रहे थे. प्रशासन ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.