उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच खुला ग्रीष्मकालीन गुंजी थाना, एसपी ने किया निरीक्षण - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच पिथौरागढ़ पुलिस ने गुंजी में सीजनल थाने को शुरू कर दिया है. एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने भी चीन बॉर्डर लिपुलेख तक का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

pithoragarh
गुंजी थाना की शुरुआत

By

Published : Jul 6, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 1:23 PM IST

पिथौरागढ़:भारत-चीन सीमा विवाद के बीच पिथौरागढ़ पुलिस ने गुंजी में सीजनल थाने को शुरू कर दिया है. बीते सालों तक व्यापार और मानसरोवर यात्रा को देखते हुए थाने को 4 महीने के लिए चालू रखा जाता था. लेकिन इस बार सीमा पर जारी विवाद को देखते हुए बॉर्डर इलाके में पुलिस को भी एक्टिव मोड में रखा गया है. वहीं एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने भी चीन बॉर्डर लिपुलेख तक का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

गुंजी थाना की शुरुआत

चीन सीमा पर स्थित ग्रीष्मकालीन गुंजी थाने को खोल दिया गया है. साथ ही आवश्यक पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने गुंजी थाने का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की.

ये भी पढ़ें: छह जुलाई : श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दलाई लामा और दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म

साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इस दौरान आपदा के समय में संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं आपदा संबंधी उपकरणों को सुव्यवस्थित रखने की हिदायत दी गयी.

Last Updated : Jul 6, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details