उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: अंबेडकर आयोजन समिति ने बांटे 537 लोगों को राशन किट

अंबेडकर आयोजन समिति ने बेरीनाग के कई इलाके में 537 लोगों को राशन का वितरित कर चुकी है. लॉकडाउन के दौरान आगे भी अभियान को जारी रखेंगे.

Berinag
राशन वितरण

By

Published : Apr 23, 2020, 10:17 PM IST

बेरीनाग: अंबेडकर आयोजन समिति ने एक पखवाड़े से लगातार लॉकडाउन के दौरान घर- घर जाकर जरूरतमंदों को राशन वितरण करने का अभियान चलाया हुआ है. जिसमें विकासखंड बेरीनाग के विभिन्न क्षेत्रों में 537 लोगों को राशन का वितरण किया जा चुका है. वहीं, आयोजन समिति के अध्यक्ष हरी प्रसाद लोहिया ने करा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के नियमों का लोग पालन करें. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया.

अंबेडकर समिति के महामंत्री सुरेंद्र ग्वासीकोटा ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा पूरे क्षेत्र में जरूरतमंदों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी, फिर उन्हें राशन वितरण किया गया है. जिनेक पास राशन कार्ड नहीं है या परिवार की आर्थिक बहुत खराब है, उनको राशन बांटे गए. लॉकडाउन के दौरान यह अभियान जारी रहेगा.

नायब तहसीलदार पंकज चंदोला और नोडल अधिकारी आरसी नौटियाल ने बताया कि बेरीनाग के सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. कहीं पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन अब देखने को नहीं मिल रहा है. बिना कार्य के घरों से बाहर आ रहे लोगों को जमकर फटकार लगाने के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details