उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया तीन दिवसीय अभियान

प्रदेश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में कई समाजिक संगठन और एनजीओ के द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. रविवार को भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

Berinag
भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया तीन दिवसीय अभियान

By

Published : Apr 12, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 4:33 PM IST

बेरीनाग:भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. रविवार को आयोजन समिति ने असहाय, गरीब, बेसहारा और जरूरमंद लोगों के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया. इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला ने नगर क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की.

भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति ने जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया तीन दिवसीय अभियान

तहसीलदार पंकड चंदोला ने नगर क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का लोगों से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा इन नियमों का पालन कर हम लोग कोरोना महामारी को हरा सकेंगे. आयोजन समिति के महामंत्री सुरेंन्द्र ग्वासी कोटी ने बताया कि पिछले 15 दिनों तक क्षेत्र के आस-पास के घरों में जाकर जरूरतमंदों की स्थिति को देखकर सूची तैयार की गयी है. उसी सूची के आधार पर लोगों की मदद की जा रहा है.

ये भी पढ़ें:बेरीनाग: भाजपा विधायक की बेटी ने तैयार किए 5000, साथी महिलाएं भी ले रहीं प्रेरणा

उन्होंने कहा कि आगामी मंगलवार यानि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती है. इस दौरान क्षेत्र के जीआईसी बेरीनाग के मैदान में सभी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन और सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील की. समिति के अध्यक्ष हरी प्रसाद लोहिया, महामंत्री सुरेन्द्र ग्वासी कोटी, डीआर टम्टा, सुरेन्द्र ग्वासी कोटी, नवीन चन्द्र आर्या, पूरन आर्या आदि लोग मौजूद थे.

Last Updated : Apr 12, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details