उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जाख-रामेश्वर वैकल्पिक मार्ग की कवायद तेज, 3 महीने बंद रहेगा एनएच 9 - घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद जाख-रामेश्वर मोटरमार्ग पर डामरीकरण और रामेश्वर में पुल का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते एनएच 9 करीब 3 महीने बंद रहेगा. ऐसे में जाख से रामेश्वर तक वैकल्पिक मार्ग बनाने की कवायद तेज हो गई है.

Ghat-Pithoragarh All Road Road News
घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड

By

Published : Jan 5, 2020, 9:50 PM IST

पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड के निर्माण को देखते हुए जाख से रामेश्वर तक वैकल्पिक मार्ग बनाने की कवायद तेज हो गई है. जिसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने 15 करोड़ 89 की लागत का प्रस्ताव शासन को भेजा है. ये मार्ग डुबोला बैंड पर NH 309 A को जोड़ेगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा पर जाख-रामेश्वर मोटरमार्ग में डामरीकरण और रामेश्वर में पुल का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते जिले की लाइफ कहा जाने वाला एनएच 9 करीब 3 महीने बंद रहेगा. वैकल्पिक मार्ग के रूप में लोक निर्माण विभाग ने जाख-रामेश्वर मोटरमार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है.

जाख-रामेश्वर वैकल्पिक मार्ग की कवायद हुई तेज.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: तीर्थ यात्रियों से भरी बस में विशाखापट्टनम में लगी आग

इसके तहत जाख से रामेश्वर तक 26 किलोमीटर मोटरमार्ग में 5 करोड़ की प्रस्तावित लागत से डामरीकरण किया जाना है. जबकि रामेश्वर में 10 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होना है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस मार्ग की डीपीआर तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details