उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ की आपदा में CM धामी की मां भी फंसीं, 3 मरीजों के साथ आज हुआ हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू - pithoragarh latest news

उत्तराखंड में जो आपदा आई उसकी मार हर जिले पर पड़ी. पिथौरागढ़ जिला भी इससे अछूता नहीं था. संयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां भी अपने पैतृक जिले पिथौरागढ़ गई थीं. सीएम की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं. इसी बीच आपदा आ गई. मुख्यमंत्री धामी तीन दिन से लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों और पीड़ितों से मिलने में ही व्यस्त थे. उन्हें इस बात का इल्म भी शायद नहीं था कि उनकी मां भी पिथौरागढ़ में फंस गई हैं. पिथौरागढ़ में मार्ग बंद होने के कारण 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी आज हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

along-with-3-patients-cm-dhami-mother-was-rescued-by-helicopter
CM धामी की मां को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

By

Published : Oct 21, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:43 PM IST

पिथौरागढ़: पिछले तीन दिनों से पिथौरागढ़ जिले का शेष दुनिया से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. यहां तक कि 50 से ज्यादा आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन के चलते जगह-जगह बंद हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर की मदद से हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा है. आज 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज 2 बीमार बच्चों के साथ एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा मेडिकल और पुलिस की टीम को दारमा के तिदांग पहुंचाया गया. जहां चल गांव में बुग्यालों में बर्फबारी के कारण दबे 2 मृतकों का पीएम करवाया गया. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मरीजों को हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जा रहा है.

CM धामी की मां को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

पढ़ें-4600 ग्रेप पे लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे पुलिसकर्मी, इतना होगा वेतन

सीएम धामी की माँ को भी किया गया रेस्क्यू:गुरुवार को सीएम पुष्कर धामी की मां बिशना देवी को भी हेलीकॉप्टर से ही हल्द्वानी भेजा गया. सीएम धामी की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं, लेकिन रास्ते बंद होने से वापसी नहीं जा सकी.

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details