बेरीनागःअल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है. सेराघाट के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया है. ऐसे में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग पर सेराघाट के पास मदनपुर में अचानक पहाड़ी भर भराकर आ गिरी. जिससे सड़क का 50 मीटर हिस्सा भी धंस गया. सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. यह मार्ग दो दिन पहले ही खुला था.