उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ ड्यूटी से आने वाले सभी पुलिस जवानों का होगा कोरोना टेस्ट - पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट

पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने तय किया है कि कुंभ में ड्यूटी से लौट रहे सभी जवानों की जिले में प्रवेश से पहले जांच की जाएगी.

pithoragarh
pithoragarh

By

Published : Apr 18, 2021, 2:01 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने तय किया है कि कुंभ में ड्यूटी से लौट रहे सभी जवानों की जिले में प्रवेश से पहले जांच की जाएगी. सभी जवानों को पुलिस लाइन में क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

कुंभ ड्यूटी से आने वाले सभी पुलिस जवानों का होगा कोरोना टेस्ट.

एसपी ने बताया कि क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद ही पुलिसकर्मी अपने घरों में जा सकेंगे. जिन जवानों में कोई भी लक्षण दिखाई देंगे उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.

पढ़ें:कोरोना से लड़ने में प्रदेश सरकार फेलः इंदिरा हृदयेश

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि कुंभ ड्यूटी से वापस आने वाले हर पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुंभ के साथ ही अन्य ड्यूटी पर गए पुलिस जवानों का जनपद में वापस लौटने पर अनिवार्य रूप से आरटीपीएआर टेस्ट किया जाएगा. साथ ही टेस्ट की रिपोर्ट आने तक उनको पुलिस लाइन में आइसोलेशन में रखा जायेगा. पुलिस कर्मियों के परिवार से साथ ही जनपदवासियों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिये पिथौरागढ़ पुलिस ने ये कदम उठाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details