पिथौरागढ़: नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका का देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 10 दिन का अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान एसएसबी के साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी पैनी निगाह नेपाल बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी. पुलिस को सूचना मिली है कि नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर घुसपैठ हो सकती है, जिसे देखते हुए सीमावर्ती थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को सचेत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने बॉर्डर इलाकों का दौरा कर नेपाल के अधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है.
बता दें, पिथौरागढ़ जिले में 180 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है. भारत-नेपाल के बीच आवाजाही के लिए महाकाली नदी पर 6 झूलापुल बने हैं. इसके अलावा अनाधिकृत रास्तों से भी दोनों मुल्कों के लोग बेरोकटोक आवाजाही करते हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. ऐसे में आशंका है कि दीपावली के दौरान आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं.