उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल के रास्ते उत्तराखंड में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, जारी हुआ हाईअलर्ट - SSB

पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली है कि भारत-नेपाल सीमा से दिवाली पर आतंकी घुसपैठ हो सकती है. जिसको लेकर पुलिस, एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है.

भारत नेपाल सीमा

By

Published : Oct 25, 2019, 4:26 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 5:10 PM IST

पिथौरागढ़: नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका का देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 10 दिन का अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान एसएसबी के साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी पैनी निगाह नेपाल बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी. पुलिस को सूचना मिली है कि नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर घुसपैठ हो सकती है, जिसे देखते हुए सीमावर्ती थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को सचेत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने बॉर्डर इलाकों का दौरा कर नेपाल के अधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है.

भारत-नेपाल सीमा पर आतंकी साया

बता दें, पिथौरागढ़ जिले में 180 किलोमीटर लंबी खुली सीमा नेपाल से लगती है. भारत-नेपाल के बीच आवाजाही के लिए महाकाली नदी पर 6 झूलापुल बने हैं. इसके अलावा अनाधिकृत रास्तों से भी दोनों मुल्कों के लोग बेरोकटोक आवाजाही करते हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. ऐसे में आशंका है कि दीपावली के दौरान आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंडः यहां एक महीने बाद बिना दीया जलाए मनाई जाती है दीपावली, जानिए क्या है परंपरा

वहीं, पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि आतंकी घुसपैठ की संभावना को देखते हुए नेपाल बॉर्डर पर 10 दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी झुलापूलों के साथ ही अनाधिकृत रास्तों पर भी पुलिस के जवान नजर बनाए हुए हैं और लगातार गस्त कर रहे हैं. एसपी का दावा है कि आतंकियों की हर गतिविधि से निपटने के लिए सुरक्षाबल तैनात हैं.

Last Updated : Oct 25, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details