पिथौरागढ़: करीब 28 साल के इंतजार के बाद 2018 में शुरू हुआ सीमांत जिले पिथौरागढ़ का नैनी-सैनी एयरपोर्ट कोरोना के कारण सुनसान पड़ा हुआ है. हालांकि अब कोरोना के मामले कम होने के बाद एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि नैनी-सैनी एयरपोर्ट से जल्द ही पहले की तरह दिल्ली और देहरादून के लिए नियमित उड़ान भरी जाएगी.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से जल्द ही नियमित हवाई सेवा शुरू होगी. इस बारे में केन्द्र और राज्य सरकार के बीच वार्ता हो गई है. पहले की तरह यहां से दिल्ली और देहरादून के लिए नियमित फ्लाइट शुरू होंगी.
पढ़ें-देहरादून से जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू, ये रहा शेड्यूल
सांसद टम्टा ने कहा कि कोरोना संकट के कारण देश की कई हवाई सेवा प्रभावित हुई थीं. पिथौरागढ़ से भी दिल्ली और देहरादून के लिए हवाई सेवा बंद कर दी गई थी. हालांकि अब कोरोना के मामले कम हो गए हैं. इसीलिए दोबारा नैनी-सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होगी.
बता दें कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ से देहरादून और दिल्ली सड़क मार्ग से जाने पर एक दिन का समय लगाता है. बारिश के दौरान तो कई बार रास्ते बंद हो जाते हैं और यात्री बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं. लेकिन फ्लाइट से एक दिन का सफर कुछ ही घंटों में पूरा हो जाता है.
पढ़ें-जल्द चमकेगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, 15 अगस्त तक तैयार हो जाएगी नई टर्मिनल बिल्डिंग
गौरतलब हो कि पहले उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ की नैनी-सैनी हवाई पट्टी से देहरादून और गाजियाबाद हिंडन के लिए नियमित फ्लाइट चलती थी, लेकिन मार्च 2020 से कोरोना के कारण ये दोनों हवाई सेवा बंद हैं.