पिथौरागढ़: हेरिटेज एविएशन के हवाई जहाज में तकनीकी कारणों के चलते नैनी-सैनी हवाईपट्टी से सेवाएं बंद पड़ी थी. जो अब आगामी 8 अक्टूबर से दोबारा शुरू होने जा रही है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 8 अक्टूबर से हवाई सेवा नियमित रूप से संचालित की जाएगी.
पिथौरागढ़: 8 अक्टूबर से नैनी-सैनी हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे विमान - पिथौरागढ़ समाचार
नैनी-सैनी एयरपोर्ट से बंद पड़ी हवाईसेवा 8 अक्टूबर से संचालित की जा रही है. ऐसे में हेरिटेज एविएशन के नाइन सीटर जहाज को सीमांत जिले पिथौरागढ़ की हवाईसेवा से जोड़ा जाएगा.
बता दें कि नैनी-सैनी एयरपोर्ट से बंद पड़ी हवाईसेवा 8 अक्टूबर से संचालित की जा रही है. ऐसे में हेरिटेज एविएशन के नाइन सीटर जहाज को सीमांत जिले पिथौरागढ़ की हवाईसेवा से जोड़ा जाएगा.
वहीं, इस हवाई पट्टी से देहरादून और पंतनगर के अलावा दिल्ली के लिए भी विमान उड़ान भरेंगे. जिससे देश की राजधानी के बीच का सफर चंद घण्टों में पूरा किया जा सकेगा. साथ ही रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दिल्ली के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ का किराया अधिकतम 2500 रुपये होगा. वहीं, देहरादून और पंतनगर का किराया पूर्व की भांति 1570 और 1410 ही रहेगा.