पिथौरागढ़: धारचूला के उच्च हिमालयी इलाकों के लिए शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा लोगों के लिए मददगार साबित हो रही हैं. रास्ते खस्ताहाल होने के कारण लोग भारी तादाद में हेलीकॉप्टर से आवाजाही कर रहे हैं. इस साल गुंजी में ऋषि व्यास मेले की स्वर्ण जयंती भी मनाई जा रही है. जिस कारण देश भर से भोटिया जनजाति के लोग इस मेले में शिरकत करने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें:टिहरी हादसा: उपखंड शिक्षा अधिकारी ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, ठहराया बच्चों की मौत का जिम्मेदार
आपदा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी और बूंदी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की है. मॉनसून सीजन के दौरान एक महीने तक सीमांत के प्रहरियों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा.इसके लिए 3100 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है. हवाईसेवा संचालित होने से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सहूलियत तो मिल ही रही है. साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों से बीमार और मरीजों को धारचूला मुख्यालय पहुंचाने में भी ये सेवा मददगार साबित हो रही है.